पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि उद्योग को दी जाने वाली निवेश सब्सिडी की तर्ज पर किसानों को उत्पादन सब्सिडी दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ किसानों से धोखा करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज होना चाहिए। गोनियाना में पार्टी वर्करों को मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि वह किसानों के लिए उत्पादन सब्सिडी शुरू करने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले ही अनुरोध कर चुके हैं। यह टिप्पणी करते हुए कि अकाली दल किसानों के लिए यह सहूलियत शुरू करवाएगा, बादल ने कहा कि किसानों की मदद तथा उनके लिए पर्याप्त आय सुनिश्चित करने के लिए सब्सिडी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि किसानों का खादों तथा कीटनाशक दवाओं जैसे खर्चे पर कोई कंट्रोल नहीं होता, लेकिन सरकारी नियमों के तहत उनकी आय सुनिश्चित की हुई है। इससे एक फर्क पैदा होता है, जिसे किसानों को सालाना सब्सिडी देकर खत्म किया जाना चाहिए। अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि अमरिंदर ने किसानों को हस्ताक्षरित शपथ पत्र दिया था, जिसपर लिखा था कि सत्ता में आने के बाद कैप्टन अमरिंदर उनके सभी कर्ज माफ कर देगें। सुखबीर ने कहा कि लोगों ने उन्हें सत्ता सौंपी परंतु उन्होंने अपने हलफनामे को पूरा नहीं किया। यह धोखे के बराबर है तथा उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक हलफिया बयान नौजवानों को देकर उन्हे स्मार्ट फोन देने का वादा किया गया था और यह वादा पूरा नहीं किया गया है।