अशाेक यादव, लखनऊ। फिरोजाबाद में वायरल फीवर का कहर फैला हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के सीएमओ को हटाने का आदेश दे दिया है। सीएम के आदेश के बाद डॉ दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है। अब तक फिरोजाबाद की जिम्मेदारी संभाल रहीं सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ को वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर अलीगढ़ भेज दिया गया है।
योगी ने 11 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम भेजने का आदेश दिया है। ICMR की 11 सदस्यीय टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर सैम्पल्स की जांच शुरू कर दी है। जांच में कोविड का प्रभाव नहीं मिला है। योगी ने सोमवार को फिरोजाबाद का दौरा भी किया था। डॉक्टरों के एक पैनल को फिरोजाबाद भेजने का भी निर्देश दिया। फिरोजाबाद में मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर जांच और दवाएं वितरित करने में लगी हुई हैं।