ब्रेकिंग:

सीएम योगी का पुतला फूंकने में सपा जिला महासचिव सहित 16 पर मुकदमा

फर्रुखाबाद। बीते दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में जाने की तैयारी में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रोंक दिया गया। सुप्रीमो के साथ योगी सरकार के कृत से आगत सपाईयों ने सीएम का पुतला फूंक दिया था। जिसमे पुलिस ने सपा के जिला महासचिव सहित 16 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को दोपहर बाद नगर के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए। जिसमे उन्होंने अखिलेश यादव को अमौसी हवाई अड्डे पर रोंके जाने पर आक्रोश प्रगट किया था। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय के बाहर सीएम योगी का पुतला फूंक दिया था।

कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी भी की थी। मामले में पुलिस ने सपा जिला महासचिव मंदीप यादव,रजत क्रन्तिकारी सहित 14-15 अज्ञात नेताओं के खिलाफ विभिन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि मुकदमा लिखाया गया है। जाँच की जा रही है। सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी ने बताया की प्रदेश में अघोषित आपात काल चल रहा है। सरकार लोकतन्त्र का हनन कर रही है। यह तानाशाह रवैया सरकार का नही चलेगा। मुकदमे का सामना मजबूती के साथ किया जायेगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com