अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनायें दी हैं।
योगी ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश का आज 50वां जन्मदिन है।
इस मौके पर मायावती ने भी ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु जीवन की कामना। उनके परिवार के लोगों को भी इस अवसर की बधाई एवं शुभकामनायें।”