बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली फिल्म ‘शेरशाह’ 02 जुलाई को रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म ‘शेरशाह’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
करण जौहर ने ‘शेरशाह’के दो नए पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “कैप्टन विक्रम बत्रा की अनकही कहानी बड़े पर्दे पर दिखाए जाने के लिए तैयार है। हम उनकी जर्नी को दिखाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। शेरशाह 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”