ब्रेकिंग:

साेना ऑल टाइम हाई से 7114 रुपये सस्ता, चांदी 10216 रुपये नरम

दुनियाभर में कोविड-19 वैक्सीन लगने शुरू गए हैं।, डॉलर में तेजी, अमेरिका में जो बाइडेन का युग और शेयर बाजारों में रौनक से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना काल में ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके सोने के हाजिर भाव में अब तक 7114 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी आ चुकी है और चांदी 10216 रुपये किलो सस्ती हो चुकी है।

वहीं अगर इस साल की बात करें तो 1 जनवरी 2021 के मुकाबले सोना  1158 रुपये सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 1171 रुपये नरम हो चुकी है। एक जनवरी को सर्राफा बाजारों में सोने का औसत भाव 50298 रुपये पर बंद हुआ था और 22 जनवरी को यह 49140 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी जहां एक जनवरी को 66963 रुपये पर बिकी थी। 22 जनवरी को यह 65792 रुपये पर बंद हुई।

देशभर के सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था। इसके बाद शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जहां तक चांदी की बात करें तो इस दिन यह  76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था।  सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि हाल के दिनों में सोने का भाव ऊंचाई से गिरकर 50,000 रुपये के नीचे आया है, जबकि चांदी 60,000 से 65500 रुपये के दायरे में आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनमें उतार- चढ़ाव जारी रह सकता है। केडिया कैपिटल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड अजय केडिया का कहना है कि स्टिमुलस पैकेज ने शेयर बाजारों के लिए स्टेरॉयड का काम किया। इससे जो तेजी आई, उसे नेचुरल तेजी नहीं कह सकते। जब कोरोना महामारी भारत में आई तो मार्केट गिरने लगे थे।

केडिया कैपिटल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड अजय केडिया इस तरह समझाते हैं,’ 2007 में सोना 9 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास था, जो 2016 में 31 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। यानी नौ साल में तीन गुना से ज्यादा बढ़ोतरी। यह भी समझना होगा कि जब-जब ब्याज दरें घटती हैं, तब सोने में निवेश बढ़ता है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से शेयर मार्केट में जो गिरावट आई थी, उससे बाजार पूरी तरह उबर कर काफी आगे निकल चुके हैं। वहीं सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव  नजर आ रही है।’

Loading...

Check Also

बंधन लाइफ की बीमा सेवाएं अब उत्तर प्रदेश में बंधन बैंक की शाखाओं में उपलब्ध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com