ब्रेकिंग:

साध्वी प्राची: हिंदुस्तान में ‘कुछ बड़ा’ होने वाला है ,15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने की तैयारी

नई दिल्ली: बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने शनिवार को दावा किया कि हिंदुस्तान में ‘कुछ बड़ा’ होने वाला है तथा 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने की तैयारी चल रही है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘अमरनाथ यात्रा पर जो रोक लगाई गई है उसके पीछे बड़ा उद्देश्य है. उद्देश्य है 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने का जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं.’ उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही सपा नेता आजम खान को ‘जेल के अंदर डलवाने वाले हैं.’ उन्नाव कांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के बारे में साध्वी प्राची ने कहा, ‘…भाजपा ने उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर निकाल कर काफी अच्छा निर्णय लिया और ऐसे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

वहीं, जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) ने राज्य की स्थिति को लेकर शनिवार को चिंता व्यक्त की और घाटी में ‘अनिश्चितता’ को समाप्त करने के लिए केन्द्र से स्पष्टीकरण मांगा. प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जीए मीर ने पत्रकारों से कहा, ‘हम स्थिति को लेकर चिंतित हैं. कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है. अनिश्चितता है. हम इस तरह की स्थिति पहली बार देख रहे हैं और इससे सवाल खड़े हुए हैं. हम चाहते हैं कि केंद्र स्पष्ट करें कि क्या हो रहा है?’ मीर ने कहा कि अतिरिक्त बलों की तैनाती, विभिन्न विभागों के आदेश और पर्यटकों एवं अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़ने संबंधी परामर्श से यहां दहशत की स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को इस मुद्दे को संसद में उठायेगी और केन्द्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगेंगी. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35 ए और अनुच्छेद 370 राज्य और केंद्र के बीच ‘सबसे मजबूत सेतु’ हैं और पार्टी इन संवैधानिक गारंटी का समर्थन करती है.

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com