ब्रेकिंग:

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने किया ऐसा कारनामा की बॉलीवुड एक्टर भी नहीं कर पाएंगे

साउथ फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू अपनी अदाकारी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। हिन्दी भाषी क्षेत्रों में महेश बाबू का अच्छा खासा दबदबा है। अपने लुक, एक्शन और एक्टिंग के चलते आज महेश बाबू की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। इस बीच महेश बाबू ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे आज तक देश का कोई भी एक्टर नहीं कर पाया। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले शख्स हैं। बीते दिनों इस बात का खुलासा हुआ था कि महेश बाबू का मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखाई देगा। इस बात पर मुहर अप्रैल 2018 में ही लग गई थी।

लेकिन अब महेश बाबू एक ऐसा इतिहास रचने वाले हैं जिसको तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं होगी। महेश बाबू ऐसे पहले भारतीय होंगे, जिनके लिए उनकी मोम की प्रतिमा लंदन से उनके होम टाउन हैदराबाद में उनके फैंस के लिए एक दिन के लिए लाई जाएगी। सामूहिक अपील के चलते मैडम तुसाद टीम ने हैदराबाद में सिर्फ एक दिन के लिए उनके मोम के पुतले को रखने का फैसला लिया है। इस स्टैच्यू को हैदराबाद में थिएटर, एएमबी सिनेमा में रखा जाएगा।इस थिएटर के मालिक खुद महेश बाबू हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी भारतीय एक्टर की मोम की प्रतिमा को भारत लाया जाएगा। एक दिन हैदराबाद में रखने के बाद प्रतिमा को मलेशिया के मैडम तुसाद संग्रहालय भेजा जाएगा।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com