मुंबई। कोरोना महामारी से देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। इस कठिन समय में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे हैं। सलमान खान भी महामारी संकट के समय लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। सलमान खान ने 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ऑर्डर किए हैं।
सलमान ने जीशान सिद्दीकी की शेयर की गई तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर री-पोस्ट कर जानकारी दी है। तस्वीर में बहुत सारे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स नजर आ रहे हैं और उसके पास दो आदमी खड़े हैं जो आपस में बात कर रहे हैं। 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मुंबई पहुंच चुके हैं।
सलमान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स फ्री में दिए जाएंगे, लेकिन इन्हें इस्तेमाल के बाद वापस जरूर कर दिया जाए।” इसके साथ सलमान ने हेल्पलाइन नंबर ( 8451869785) भी शेयर किया है।