लखनऊ। राजाजीपुरम सहित आस-पास के क्षेत्रों में स्थित बैंकों में पिछले काफी समय से सर्वर की समस्या आ रही है।नेटवर्क के स्लो होने या न आने की समस्या से राजाजीपुरम के सभी बैंक प्रभावित है। इधर पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन दोपहर में नेटवर्क ठप हो जाने से बैक व्यवसाय भी ठहर जा रहा है। राष्ट्रीयकृत बैंकों इण्डियन ओवरसीज बैंक, विजया बैंक, यूको बैंक, भारतीय स्टैट बैेक पंजाब नेशनल बैंक सहित निजी क्षेत्रों के बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैक व अन्य सभी बैंकों सहित भारतीय जीवन बीमा व पोस्ट आफिस आदि सभी संस्थान सर्वर की समस्या से प्रभावित है।
बैक प्रबन्धकोें के अनुसार सर्वर की समस्या पिछले काफी समय से आ रही है और इससे काम-काज प्रभावित होता है परन्तु इसमे हम कुछ कर भी नहीं सकते है। राजाजीपुरम् के इण्डियन ओवरसीज बैंक के कैशियर वासुदेव व एक्सिस बैंक के अनुराग व अन्य कर्मचारियों के अनुसार सर्वर के ठप पड़ जाने से हमारा काम और बढ़ जा रहा है शाम को देर तक रूक कर अपना काम पूरा करना पड रहा है। सर्वर डाउन से सभी परेशान है और इस समस्या का कोई समाधान भी नही है।
बैक के ग्राहकों के अनुसार उनकों रूपये निकालने के लिये या अन्य कार्य के लिये दुबारा शाम को बुलाया जाता है जिससे एक अनावश्यक परेशानी और बढ़ जाती है। यही हाल राजाजीपुरम और अपट्रान स्थित विद्युत विभाग के बिलिंग केन्द्रों का भी है सर्वर डाउन होने से बिजली के बिल जमा नही हो पा रहे है जिससे लम्बी-लम्बी लाइनें लग जा रही है। वास्तव में देखा जाय तो तकनीक में हम अपने पड़ोसी देश चीन से काफी पीछे चल रहे है। एक तरफ चीन में 8-जी नेटवर्क का परीक्षण चल रहा है और दूसरी तरफ हमारे यहाॅ 4-जी नेटवर्क भी 2-जी की गति से आ रहा है।