ब्रेकिंग:

सरकार बनते ही गरीबों को देंगे पांच साल तक मुफ्त राशन: अखिलेश

अशाेक यादव, लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सबको धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही 5 साल राशन फ्री मिलेगा और गरीबों के लिए 1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो ग्राम घी और 1 किलोग्राम मिल्क पाउडर भी दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करते हुए मेडिकल कॉलेज में गरीबों के इलाज की सुविधा भी निशुल्क कराएंगे। इस दौरान उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह के इंटर के बाद 12वीं वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि बाबाजी लैपटॉप व स्मार्टफोन भी चलाना नहीं जानते।

अखिलेश यादव ने शनिवार को जनपद की मिल्कीपुर और गोसाईगंज विधानसभा में सपा प्रत्याशियों के हक में जनसभा को संबोधित किया। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित इनायतनगर पांच नंबर चौराहे पर सपा प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि भाजपा के बाबा ने कहा था कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन आज जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर यह जाहिर हो गया है कि लोग बाबा की भाप निकाल देंगे।

बाबा जी की गोशाला में गाय भूखी मर रही है उन्हीं का पाप लगा है और उनकी कुर्सी छिनने वाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा मैं 12 बजे सोकर उठता हूं। मेरे आवास और मुख्यमंत्री आवास की दीवार सटी हुई है। मैं लगातार उनकी निगरानी कर रहा हूं। उनके घर से धुआं उठता है। उन्होंने कहा कि कुछ पुताई करने वाले जा रहे थे। मैंने पूछा कहां जा रहे हो। तब उन्होंने बताया कि मैं मुख्यमंत्री आवास की पुताई करने जा रहा हूं। धुएं के काले धब्बे पोतने जा रहा हूं। अब बाबा जी जाने वाले हैं।

उन्होंने 11 मार्च की तारीख का टिकट लखनऊ से गोरखपुर के लिए बुक करा लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोर परिवार वादी कहे जाने की भी चुटकी ली और कहा कि बाबा जी जब जब लखनऊ जाएंगे तो उन्हें चाहिए की गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेते जाएं। सपा प्रमुख ने किसानों के यूरिया एवं डीएपी खाद के संकट का हवाला देते हुए कहा कि मैं तो सोचता हूं कि बीजेपी वालों ने खाद की चोरी कहां से सीखी है हमें तो लगता है पारले जी के बिस्कुट से चोरी सीखी है क्योंकि महंगाई बढ़ने के साथ-साथ पारले का पैकेट भी छोटा हो गया है। मेरे द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किए जाने के बाद और राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकारों ने भी पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की योजना बनाना शुरू कर दिया है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com