ब्रेकिंग:

सरकार अगर दूसरों पर दोष मढ़ रही है, तो मतलब खोट उसके अंदर है: प्रियंका गांधी

राहुल यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर आमजनों के सवालों का जवाब देते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार अगर दूसरों पर दोष मढ़ रही है, तो मतलब खोट उसके अंदर है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन सबको लगवानी चाहिए और उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। इसी से हम सबको सुरक्षित रख पाएंगे।

राहुल गांधी की सेहत के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है लेकिन अभी भी उनको थोड़ी कफ है।

इस कठिन समय में कांग्रेस के युवा साथियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई बहुत बेहतर काम कर रही है। इंसानियत और लोगों की सेवा करना ही कांग्रेस की विचारधारा है और यूथ कांग्रेस के कार्य में वो साफ झलकता है।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com