अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों के ऐलान और अधिसूचना लागू होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल मची हुई है। यही वजह है कि सपा अपनी अंतिम रूपरेखा को तैयार करने में जुट गई है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों के साथ लखनऊ में बड़ी बैठक की है। जिसमें अखिलेश यादव ने सभी सहयोगी पार्टियों से मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर चर्चा की। इसके बाद साफ हो गया है कि सपा 6 पार्टियों के साथ विधानसभा चुनाव में उतर रही है।
अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों के साथ लखनऊ में बैठक की, जिसमें छोटे दलों के नेता शामिल हुए थे। जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव और आदित्य यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर, राष्ट्रीय लोक दल से डॉक्टर मसूद, प्रदेश अध्यक्ष, महान दल के केशव देव मौर्य, जनवादी पार्टी के संजय चौहान, अपना दल (कमेरावादी) कृष्णा पटेल शामिल हुए।