ब्रेकिंग:

सपा वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्यूलर बन जाते हैं: असदुद्दीन ओवैसी

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश 18वीं विधानसभा चुनाव के अधिसूचना लगने और तारीखों के ऐलान के बाद पक्ष विपक्ष की पार्टी के दिग्गज नेताओं की आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति लगातार जारी है। ऐसे में प्रदेश की अधिकांश सीटों पर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से मुखिया गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है। वह मेरठ के रहने वाले हैं।

समाजवादी पार्टी में आने से पहले वह भारतीय जनता पार्टी में थे। अब किस को लेकर एम आई एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को एक ऐसी वॉशिंग मशीन बताया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आने वाले लोग सेकुलर बन जाते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है, सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्यूलर बन जाते हैं। मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब यह उम्मीद है कि मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल पेशी करेंगे और इनके सामाजिक न्याय के लिए अपनी जवानी कुर्बान करेंगे, बाकी बी टीम को ठप्पा तो सिर्फ हम लोग पर लगेगा।

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के रथ के बाद अब पार्टी डिजिटल रथ का सहारा लेने जा रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ से 403 प्रचार रथों को रवाना किया है। ये रथ सभी 403 विधानसभा सीटों पर जाकर प्रचार करेंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com