ब्रेकिंग:

सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी की नजर में बेमेल विवाह, कहा- भाजपा के सामने सारे गठबंधन फेल

फर्रुखाबाद। आगामी लोक सभा चुनाव में मोदी को पटखनी देंने के लिये हुए सपा-बसपा गठबंधन को बीजेपी ने बेमेल करार दे दिया है। बीजेपी का कहना है कि बसपा और सपा अपना भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए मजबूरी का गठबंधन कर रही है। इससे बीजेपी पर कोई फर्क नही पड़ेगा। नगर आईटीआई रेलवे रोड स्थित अपने आवास पर बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने बताया कि सपा सरकार में परिवारवाद और गुंडागर्दी हाबी रही। बसपा की सरकार में भी भ्रष्टाचार खूब हुआ। दोनों पार्टियों ने जनता का भला नही किया। बसपा-सपा को अब जनता जबाब देने जा रही है। अपना अस्तिस्त्व बचाने के लिए ही यह गठबंधन विपरीत विचारधारा का है। उन्होंने गठबंधन को बेमेल विवाह बताया। सांसद ने कहा की भाजपा के सामने सारे गठबंधन फेल है। विरोधी दल जंग लगा हुआ लोहा है जबकि नरेंद्र मोदी पारस मणि है। उन्होंने वह किया जो कांग्रेस 60 वर्ष में नही कर पायी। सवर्णों को आरक्षण ऐतिहासिक फैसला है।

अभी तक सपा-बसपा भी इस आरक्षण को आन्तरिक रूप से रोंकती रही। जो मोदी सरकार में नोटबंदी,सर्जिकल स्ट्राइक आदि बड़े फैसले लिए यह यदि यह फैसले कांग्रेस लेती तो देश बर्वाद हो जाता। बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए यूरिया के दाम 35 रूपये कम कर दिये। उन्होंने साफ कहा कि सपा व बसपा गठबंधन होने से जनपद की बीजेपी पर कोई फर्क नही पड़ेगा। पूर्व में बीजेपी 1 लाख 51 हजार से जीती थी। इस चुनाव में 2 लाख 51 हजार मतों से बीजेपी विजय हासिल करेगी। शिवसेना प्रमुख आनन्द विक्रम सिंह व उनके भाईयों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही किये जाने के विषय में सांसद ने कहा की यदि कोई गलत काम करता है तो बीजेपी नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाता है। लेकिन यदि शिव सेना जिला प्रमुख पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही फर्जी है तो इस सम्बन्ध में अधिकारीयों से बात कर सम्भव मदद की जायेगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता,रमेश राजपूत आदि रहे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com