अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव सिर पर है। ऐसे में राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए हर दांवपेंच लड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में सपा के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। यूपी चुनाव में अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी आगमन होंने जा रहा है।
ममता बनर्जी आठ फरवरी को लखनऊ पहुंचने वाली हैं। वो सपा कार्यालय में पहुंचकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल रैली करेंगी।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात फरवरी को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी और यहां पर हजरतगंज स्थित एक होटल में रुकेंगी इसके बाद आठ तारीफ को ममता सपा कार्यालय में जाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी और यहीं से एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी।