ब्रेकिंग:

संजू सैमसन की तूफानी पारी की बदौलत राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 19 रन से हरा दिया

नई दिल्ली : युवा बल्‍लेबाज संजू सैमसन की तूफानी पारी (नाबाद 92 रन, 45 गेंद, दो चौके और 10 छक्‍के ) और कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के 36 रन (20 गेंद, छह चौके, एक छक्‍का) की बदौलत राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2018 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 19 रन से हरा दिया. बेंगलुरू की आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन का विशाल स्‍कोर बनाने में सफल रही. आईपीएल 2018 का अब तक का सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. बेंगलुरू के सामने जीत के लिए 218 रन का विशालकाय लक्ष्‍य था और टीम की बहुत कुछ उम्‍मीद ब्रेंडन मैक्‍कुलम, एबी डिविलियर्स और कप्‍तान कोहली पर टिकी हुई थी. बहरहाल मैक्‍कुलम और डिविलियर्स ने इस मैच में निराश किया. विराट कोहली ने जरूर 57 रन की पारी खेली लेकिन यह जीत दिलाने के लिहाज से नाकाफी रही. 20 ओवर में बेंगलुरू की टीम 6  विकेट पर 198  रन ही बना पाई. मंदीप सिंह 47 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्‍थान की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है जबकि विराट कोहली की आरसीबी को अपने तीन में दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.आरसीबी की पारी ब्रेंडन मैक्‍कुलम और क्विंटन डिकॉक ने शुरू की. पहले ही ओवर में कृष्‍णप्‍पा गौतम ने मैक्‍कुलम (4रन, 4 गेंद, एक चौका) को स्‍टोक्‍स के हाथों कैच करा दिया.पारी के दूसरे ओवर में धवल कुलकर्णी को विराट कोहली ने तीन चौके जमा दिए. इस ओवर में 14 रन बने.तीसरे ओवर में गौतम को कोहली और डिकॉक ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 10 रन बने.चौथे ओवर में जयदेव उनादकट को डिकॉक ने चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने.पांचवें ओवर में डिकॉक ने गौतम को लगातार दो चौके लगाए.. श्रेयस गोपाल के इस ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर, खतरनाक बल्‍लेबाज डिविलियर्स की स्‍टंपिंग मिस कर बैठे.जवाब में 10  ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर दो विकेट पर 100 रन था.

11वें ओवर में श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली (57 रन, 30 गेंद, छह चौके व दो छक्‍के) को शॉर्ट से कैच करा दिया. नए बल्‍लेबाज मंदीप सिंह आए. कोहली के आउट होने के बाद आरसीबी की रनगति कम होती जा रही थी और वांछित रन रेट बढ़ता जा रहा था. पारी के 13वें ओवर में एबी डिविलियर्स (20 रन, 18 गेंद, एक चौका, एक छक्‍का) के आउट होने से आरसीबी को संघर्ष को गहरा झटका लगा. एबी का कैच श्रेयस गोपाल की गेंद पर उनादकट ने लपका. 14वें ओवर में मंदीप ने के. गौतम को छक्‍का लगाया.पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर पवन नेगी (3)भी चलते बने, उन्‍हें बेन लॉफलिन की गेंद पर विकेटकीपर बटलर ने कैच किया. बेंगलुरू टीम 20 ओवर में 6 विकेट 198 रन ही बना पाई.

विकेट पतन: 4-1 (मैक्‍कुलम, 0.4),81-2 (डिकॉक, 7.6),101-3 (विराट, 10.2), 114-4 (डिविलियर्स, 12.3),126-5 (नेगी, 14.1),182-6 (सुंदर, 18.5)

राजस्‍थान की पारी: सैमसन ने दिखाई अपने शॉट्स की रेंज
राजस्‍थान रॉयल्‍स की पारी अजिंक्‍य रहाणे और डार्सी शॉर्ट ने शुरू की. आरसीबी के लिए पहला ओवर वाशिंगटन सुंदर ने फेंका, इसमें एक रन बना.दूसरा ओवर क्रिस वोक्‍स ने फेंका. इसमें  ओवर में रहाणे के चौके सहित सात रन बने.सुंदर की तीसरे ओवर में रहाणे ने चौका और फिर छक्‍का जड़कर स्‍कोर को गति दी. ओवर में 14 रन बने.उमेश यादव की ओर से फेंके गए पारी के चौथे ओवर में  11 रन बने.पांच ओवर में राजस्‍थान का स्‍कोर बिना विकेट खोए 43 रन था.पारी के छठे ओवर में रहाणे (36 रन, 20 गेंद, छह चौके, एक छक्‍का) आसमानी शॉट लगाने की कोशिश में वोक्‍स की गेंद पर उमेश यादव को कैच थमा बैठे. न

पारी के 11वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर का स्‍वागत सैमसन ने छक्‍का लगाकर किया. ओवर में 1 रन बने.12वें ओवर में स्‍टोक्‍स ने खेजरोलिया को चौका और फिर छक्‍का लगाया. ओवर राजस्‍थान के लिए बेहद अच्‍छा (15 रन) रहा. राजस्‍थान के 100 रन इस ओवर की आखिरी गेंद पर पूरे हुए.पारी के 13वें ओवर में बेन स्‍टोक्‍स (27 रन, 21 गेंद, दो चौके, एक छक्‍का) को चहल ने बोल्‍ड कर दिया.इस ओवर में उमेश ने 27 रन लुटाए. संजू 92 रन (45 गेंद, दो चौके, 19 छक्‍के) और राहुल त्रिपाठी 14 रन (पांच गेंद, एक चौका व एक छक्‍का ) बनाकर नाबाद रहे. 20 ओवर में राजस्‍थान का स्‍कोर चार विकेट पर 217 रन रहा. बेंगलुरू के क्रिस वोक्‍स और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए.

विकेट पतन: 49-1 (रहाणे, 5.4), 53-2 (शॉर्ट, 6.5),102-3 (स्‍टोक्‍स, 12.2),175-4 (बटलर, 18.2)

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com