मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े की आने वाली फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। क्रिकेटर प्रवीण तांबे की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ में श्रेयस तलपड़े क्रिकेटर प्रवीण तांबे का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
इस ट्रेलर को देखने से पता चल रहा है कि फिल्म में प्रवीण तांबे के सिर्फ खेल के बारे में नहीं बताया जाएगा। बल्कि फिल्म में उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ पता चलेगा। इस ट्रेलर में देखने को मिला है कि कैसे नौकरी करने के बावजूद प्रवीण तांबे ने क्रिकेट को नहीं छोड़ा था और उन्होंने अपने सपने को पूरा किया।
‘कौन प्रवीण तांबे’ फिल्म का निर्देशक जयप्रदा देसाई ने किया है। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े के अलावा आशीष विद्यार्थी, परमब्रत चटर्जी और अंजलि पाटिल नजर आएंगी। ये फिल्म 1 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।