जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सेना द्वारा आयोजित एक भर्ती रैली में उमड़ी स्थानीय युवकों की भीड़ देखते ही बनी. वैसे यह पहली बार नहीं है कि कश्मीर के युवा सेना के भर्ती अभियानों में शामिल हुए हैं. सेना ने श्रीनगर में गुरुवार को भर्ती रैली आयोजित की. इस भर्ती रैली में काफी संख्या में घाटी के युवाओं ने हिस्सा लिया. सेना में भर्ती कई मायनों में खास है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इतनी बड़ी तादाद में युवाओं का आना एक सकारात्मक संदेश है. सरकार भी कोशिश में लगी है कि घाटी के युवा विकास की मुख्यधारा में आएं. वैसे पाकिस्तान कश्मीर में युवाओं को भड़का कर हिंसा पैदा करना चाहता है, लेकिन सेना में भर्ती होने के लिए पहुंचे युवा देशभक्ति का जज्बा काबिले तारीफ था. इस अभियान के तहत 3000 नौजवानों को उनकी योग्यता के आधार पर सेना में शामिल किया जाएगा. यह भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर के पहले सप्ताह में तीन और चार तारीख को होगी. यह रैली स्थानीय युवाओं का हौसला बढ़ाने के साथ जिहादी और उन अलगाववादी तत्वों के लिए सबक होगी. जो दावा करते है कि आम कश्मीरी नौजवान भारतीय सेना के साथ नहीं है. स भर्ती रैली में काफी संख्या में घाटी के युवाओं ने हिस्सा लिया. सेना में भर्ती कई मायनों में खास है.
श्रीनगर: युवाओं में दिखा जोश, सेना की भर्ती रैली में उमड़ी भीड़, 3000 नौजवानों को किया जाएगा शामिल
Loading...