ब्रेकिंग:

शॉपिंग करते हुए रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, बोले- पत्नी के बिना खरीददारी एक आपदा है

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मैच खेलेगी. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत 3-1 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. भारतीय टीम की कमान फिलहाल रोहित शर्मा के हाथों में है. शुक्रवार को ‘हिटमैन’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह शॉपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को अपडेट किया है. रोहित ने लिखा है- ‘पत्नी के बिना सुपरमार्केट खरीददारी एक आपदा है, कई कारणों में से एक है कि मैं उसे याद करता हूं.’ बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ रीतिका सजदेह को याद करते हुए यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रीतिका फिलहाल रोहित के साथ न्यूजीलैंड में नहीं हैं. हाल ही में रोहित शर्मा बेटी के पिता बने हैं. फिलहाल रोहित न्यूजीलैंड में अकेल ही सुपरमार्केट में शॉपिंग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को मेजबान कीवी टीम के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी. रोहित का भारत के लिए यह 200वां वनडे इंटरनेशनल मैच था, जिसे वह जीत के साथ यादगार नहीं बना पाए. लेकिन, फैंस को उम्मीद है कि वेलिंग्टन में होने वाले आखिरी वनडे मैच में रोहित बड़ी पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाएंगे.रोहित की कप्तानी में भारत ने 8 मैच जीते और दो मैच गंवाए हैं. वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी रोहित कप्तान होंगे. विराट को आराम दिया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में रोहित टीम की कमान संभालेंगे.रोहित ने 2007 में वनडे इंटरनेशनल में पदार्पण किया. 2012 तक उनकी बल्लेबाजी औसत साधारण रही, लेकिन 2013 से अब तक उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की और इस दौरान 20 शतक जड़ दिए. रोहित शर्मा 2013 से अब तक टीम इंडिया के लिए लगातार 7 बार साल के टॉप स्कोरर रहे.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com