ब्रेकिंग:

शेयर बाजार सुस्त-शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंक से ज्यादा गिरा

मुंबई : एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अगस्त डेरिवेटिव्स की समाप्ति से पहले बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 294 अंक गिर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 294.03 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 37,157.81 अंक पर आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 84.15 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 10,961.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में, येस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा , एक्सिस बैंक , एनटीपीसी , बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक में शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

वहीं, दूसरी ओर सन फार्मा, वेदांता, टाटा मोटर्स , इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर 2.75 प्रतिशत तक चढ़े। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 935.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 359.32 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे। एशिया के अन्य बाजारों में, शंघाई, हांगकांग, कोरिया और जापान में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 294.03 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 37,157.81 अंक पर आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 84.15 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 10,961.95 अंक पर आ गया।

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com