ब्रेकिंग:

शेयर बाजार में मचा कोहराम! सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंक टूटा, डूबे ₹2.43 लाख करोड़

लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की चिंता से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। बुधवार को दोपहर के सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में अचानक तेज गिरावट देखने को मिली।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 38 हजार के नीचे फिसल गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 200 अंक लुढ़ककर 11,113 के स्तर पर आ गया है।

इस गिरावट में निवेशकों को 2.43 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिकवाली से चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत में अब तेजी से तापमान बढ़ेगा। लिहाजा कोरोना वायरस के फैलने की आशंका नहीं है।

लेकिन मौजूदा समय में बाजार के सेंटीमेंट जरुरत कमजोर हुए है। ऐसे में निवेशकों को अच्छे और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर दांव लगाना चाहिए।

एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने बताया कि देश में 28 मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब भारत में भी कोरोना को लेकर चिंताएं बड़ गई है। हालांकि, छोटे निवेशकों को इस गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि अच्छे और मजबूत कंपनियों के शेयरों में दांव लगाना सही रणनीति होगा।

Loading...

Check Also

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा बुरी तरह हारेगी- अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com