ब्रेकिंग:

शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, सीएम योगी ने दी सबको शुभकामनाएं

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के साथ-साथ पूरे देश में आज से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है। लखनऊ में कल रमज़ान का चांद नज़र आ गया है। लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जानकारी देते हुए बताया कि, हम लोगों ने खुद चांद देखा है। 3 अप्रैल को पहला रोज़ा होगा रखा जाएगा।

वहीं, प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को रमजान माह के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को देखते हुए सभी से सावधानियों के साथ रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करने की अपील की है।

शुभकामना संदेश में सीएम ने कहा कि, रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि, इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।

सीएम ने कहा

सीएम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com