ब्रेकिंग:

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 75.48 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से भी रुपये में वृद्धि सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 75.56 पर खुला, और फिर बढ़त के साथ 75.48 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 31 पैसे की मजबूती के साथ 75.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 96.54 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत बढ़कर 74.16 डॉलर प्रति बैरल पर था।

 

Loading...

Check Also

आईईडब्ल्यू 2025 विश्व स्तर पर ऊर्जा क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन होगा: हरदीप एस पुरी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com