अशाेक यादव, लखनऊ। बीजेपी से संपर्क में होने को लेकर चल रही खबरों पर शिवपाल यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह दावा पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 19, 2022
उन्होंने आगे कहा कि मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश की बीजेपी सरकार को उखाड़ कर फेंक दें और प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं।
Loading...