ग्रेटर नोएडा : डीपीएस में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद अब शहर के नामी स्कूल में आठवीं में पढने वाले छात्र से यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। घटना को नाइजीरियाई मूल के एक छात्र ने अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया। पीड़ित छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने जहां मामले को दबाने का प्रयास किया, वहीं पुलिस भी नौ दिन तक रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर टरकाती रही। शहर के सेक्टर जीटा में स्थित एक अन्य स्कूल में आठवीं कक्षा में एक छात्र पढ़ता है।बीते 31 अक्टूबर को जीडी गोयनका स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में वह हिस्सा लेने के लिए गया था। आरोप है कि 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक नाइजीरियाई छात्र व उसके एक साथी ने पीड़ित छात्र को जबरन बाथरूम में घसीट लिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी की। इसी दौरान स्कूल की एक महिला सफाइकर्मी बाथरूम में झाड़ू रखने के लिए आ गई तो उसको देखकर आरोपित छात्र वहां से भाग निकले। आरोप है कि आरोपित छात्रों ने संगीत कक्षा में फिर से पीड़ित छात्र के साथ बैड टच किया।
31 अक्टूबर को हुई इस घटना की जानकारी पीड़ित छात्र ने पिता को दी। पिता ने एक नवंबर को मामले की शिकायत जीडी गोयनका स्कूल प्रबंधन से की। प्रबंधन ने छात्रों की गलती पर माफी मांगी और दोनों आरोपित छात्रों को निलंबित कर दिया। पीड़ित के परिजन का आरोप है कि दिखावे के लिए दोनों छात्रों को निलंबित किया गया, दोनों स्कूल आ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी।