वाराणसी : वाराणसी के एक थाने के दो सिपाहियों को शराब तस्करी के आरोप में चंदौली जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही ये भी पता चला है कि इस दौरान गिरफ्तारी के समय दोनों थानों की पुलिस में मारपीट भी हुई। वाराणसी के रामनगर थाने के सिपाही सोनू यादव और वैभव यादव को चंदौली की पीडीडीयू नगर कोतवाली की पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात लग्जरी कार से तस्करी कर ले जा रहे 200 बोतल, 400 हाफ बोतल शराब बरामद की। इस दौरान हरियाणा निवासी दो तस्करों सहित शराब तस्करों को लोकेशन देने के आरोप में रामनगर थाने के दो सिपाहियों संदीप और दीपक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान रामनगर के सिपाहियों और मुगलसराय कोतवाली पुलिस के बीच मारपीट भी हुई। कोतवाली पुलिस बरामद शराब, वाहन और तस्करों के साथ सिपाहियों को पकड़ कर मुगलसराय कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुटी है। साथ ही ये भी पता चला है कि इस दौरान गिरफ्तारी के समय दोनों थानों की पुलिस में मारपीट भी हुई। वाराणसी के रामनगर थाने के सिपाही सोनू यादव और वैभव यादव को चंदौली की पीडीडीयू नगर कोतवाली की पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब की तस्करी करने के आरोप में रामनगर थाने के दो सिपाही गिरफ्तार
Loading...