सूर्योदय भारत, डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल मैसेजिंग, कॉलिंग और तस्वीरें भेजने के लिए सबसे ज्यादा होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप को आप पर्सनल डायरी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, आज हम आपको जो ट्रिक बताने जा रहे हैं उसके जरिए आप खुद से ही चैटिंग कर सकते हैं और नोट्स, लिस्ट, फोटोज या कोई भी फाइल्स भेज सकते हैं।
अक्सर ऐसा होता होगा कि आपको अचानक कोई जरूरी नोट्स, लिस्ट, पासवर्ड, या किसी वेबसाइट की लिंक सेव करने की जरूरत पड़ जाती है।
आमतौर पर ऐसी स्थिति में यूजर्स व्हाट्सएप पर अपने किसी परिचत को वह नोट्स लिखकर भेज देते हैं।
इस चक्कर में जो जानकारी आप तक ही सीमित रहनी चाहिए वह दूसरे के पास भी चली जाती है।
आज हम आपको जो ट्रिक बता रहे हैं उसमें ये मैसेज आपके अलावा कोई दूसरा नहीं देख पाएगा।
इसका तरीका बेहद आसान है।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का वेब ब्राउजर (जैसे- Chrome) ओपन करना है।
यहां आपको wa.me// के बाद अपने देश के कोड के साथ फोन नंबर दर्ज करना है।
उदाहरण के लिए अगर आपका व्हाट्सएप नंबर 9999119999 है तो ब्राउजर में लिखें wa.me//+919999119999
अब एक पेज खुलेगा जहां आपको Continue to chat का विकप्ल दिखाई देगा।
इसपर टैप करें।
अब आप सीधा व्हाटसएप पर पहुंच जाएंगे, जहां आपके सामने अपना ही नंबर होगा।
यहां आप किसी भी साधारण चैट की तरह टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, या फाइल्स भेज सकते हैं।
आप चाहें तो इस चैट को Pin to Top कर सकते हैं, ताकि आगे से कभी भी आपको कुछ नोट करना हो तो इस चैट में लिख पाएं।