अशाेेेक यादव, लखनऊ। विश्व में कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 71.19 लाख से अधिक हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक करीब 4.06 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 71,19,454 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,06,540 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और ब्राजील तीसरे क्रम पर है।