राहुल यादव, लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन के आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर . भूसरेड्डी , ने बताया कि अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान विगत तीन दिनों में प्रदेश में 415 अभियोग पकड़े गये , जिसमें 10205 ली . अवैध मदिरा बरामद की गयी । अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 03 वाहनों को जब्त किया गया तथा 23 व्यक्तियों को जेल भेजा गया । प्रमुख सचिव ने कहा कि आबकारी मंत्री, राम नरेश अग्निहोत्री , के निर्देश पर अवैध मदिरा के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
विशेष प्रवर्तन अभियान में 23 व्यक्तियों को भेजा गया जेल
Loading...