ब्रेकिंग:

विराट कोहली: वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम को उबारने के लिए तैयार होना चाहिए

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आसमान में बादल होने की स्थिति में भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद निचले क्रम को अगले हफ्ते शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम को उबारने के लिए तैयार होना चाहिए. कोहली ने कहा, ‘योजना के अनुसार नहीं चल सके. हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी. इंग्लैंड में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाए हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं. 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन बनाना अच्छा प्रयास है.’ उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है,

इसलिए हार्दिक ने रन जुटाए. महेंद्र सिंह धोनी (17) ने दबाव कम किया और जडेजा का अर्धशतक जड़ना, कुछ सकारात्मक चीजें थीं.’ भारत की गेंदबाजी के बारे में कोहली ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की. वे चार-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाए तो हमने अच्छा किया. क्षेत्ररक्षक अहम भूमिका अदा करेंगे. हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा.’भारतीय टीम 39.2 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई, जिसमें केवल रवींद्र जडेजा 50 गेंदों में 54 रन और हार्दिक पंड्या 37 गेंदों में 30 रन ही बना सके. कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार खेल नहीं पाई. न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com