टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपना लुक शेयर किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान पंजाबी लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने सिर पर पगड़ी, पठानी सूट और दाएं हाथ में कड़ा भी पहना हुआ है। गुलाबी पगड़ी पहने विराट इस तस्वीर में हाथ जोड़े खड़े हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ सभी को सत श्री अकाल लिखकर अभिनंदन किया है। उनका यह नया लुक ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक इस तस्वीर पर 21 लाख लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों की तादाद में उनके प्रशंसक इसे रीट्वीट कर रहे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। वह अपनी टीम बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं।
हालांकि अभी तक इस टूर्नमेंट विराट की टीम का परफॉर्मेंस फीका रहा है। आरसीबी की टीम ने अभी तक 8 मैच खेल लिए हैं और उसे 7 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। बैंगलोर को एकमात्र जीत किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली थी। इस सीजन में विराट की टीम का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन ही है। इंडियन टी-20 लीग के बाद कोहली की नजर इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप है। हाल ही में भारत की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया जा चुका है और विराट की कप्तानी में चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है। विराट कोहली अपने करियर में तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगे।