ब्रेकिंग:

वाराणसी: डीआरडीओ कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने बंद किया काम, आधी सैलरी देने का आरोप

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पंडित राजन मिश्र डीआरडीओ कोविड अस्पताल के हाउस कीपिंग कर्मचारियों ने रविवार को अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। सैलरी न मिलने से नाराज दर्जनों की संख्या में कर्मचारी सुबह की शिफ्ट का बहिष्कार कर अस्पताल के बाहर इक्कठे हुए और फिर नारेबाजी शुरू कर दी।

एक निजी कम्पनी के जरिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर मई महीने में डीआरडीओ अस्पताल में इनकी नियुक्ति की गई थी। धरना पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि पूरा काम करने के बाद भी मानदेय कम ही दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में बने 750 बेड के डीआरडीओ अस्पताल में इस समय 250 बेड पर आईसीयू की सुविधा शुरू हुई है। अस्पताल के संचालन के लिए आर्मी मेडिकल कोर के लोग तो सेवा में लगे ही हैं, आईसीयू सहित अन्य जगहों पर अलग-अलग काम के लिए करीब 100 से ज्यादा आउटसोर्सिंग पर भी कर्मचारियों को भी लगाया गया है।

धरने पर बैठे कर्मचारियों में शिवकुमार ने बताया कि दिन रात काम करने के बाद भी मानदेय पूरा नहीं दिया जा रहा है। 17 हजार रुपये मानदेय की बात हुई और केवल 11 से 12 हजार ही दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने मानदेय को लेकर कई बार आउटसोर्सिंग का काम देख रहे उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन उनकी बातें नहीं सुनी गई। मजबूरन उन्हें धरना देना पड़ रहा है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com