वायनाड: भाजपा ने वायनाड सीट से तुषार वेल्लापल्ली को चुनावी मैदान में उतारा है। तुषार वेल्लापल्ली वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। शाह ने ट्वीट किया कि वायनाड से तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे। तुषार भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष हैं और ओजस्वी युवा नेता हैं। शाह ने लिखा कि तुषार विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी मदद से भाजपा केरल में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी। तुषार श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के उपाध्यक्ष हैं,
यह केरल के इजावा समुदाय का शक्तिशाली संगठन है। बता दें कि रविवार को कांग्रेस ने ऐलान किया था कि राहुल अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के इस ऐलान के बाद भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल को अमेठी से अपनी हार का अंदाजा हो गया है इसलिए वे वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। तुषार को पहले त्रिशूर से भी टिकट दिया गया था और तुषार वहां चुनाव प्रचार भी शुरू कर चुके हैं। बीडीजेएस केरल में एनडीए की सहयोगी है और लोकसभा चुनाव में उसे 5 सीटें मिली हैं। कुछ समय पहले वेलापल्ली को त्रिशूर से टिकट दिया गया है। तब उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी की उम्मीदवारी में कुछ बदलाव किया जा सकता है।