लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) मे आयोजित एक सवाल के जवाब में पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस का हाथों में भी मुसलामानों के खून के दाग हैं. उनके इस बयान के बाद पर जब हंगामा मचा तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो कहा है उसे आगे भी कहते रहेंगे. मैंने यह बयान इंसान होने के नाते दिया है. ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में एक छात्र ने सलमान खुर्शीद से बाबरी मस्जिद और दंगों को लेकर सवाल किया था. जिसके जवाब में खुर्शीद ने कहा था कि कांग्रेस के दामन पर खून के धब्बे हैं. इसी वजह से आप हमसे सवाल कर रहे हैं, लेकिन अब आप पर कोई वार करे तो हमें आगे बढ़कर इसे रोकना चाहिए. हम ये धब्बे दिखाएंगे कि तुम समझो कि ये धब्बे अब तुम पर न लगें. तुम वार इन पर करोगे तो धब्बे तुम पर लगेंगे. हमारे इतिहास से आप कुछ सीखें-समझें. सलमान खुर्शीद के इस विवादास्पद बयान के बाद से ही विपक्षी दलों ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया था.
‘कांग्रेस के हाथों में भी खून के दाग’ वाले बयान पर सलमान खुर्शीद कायम, कहा आगे भी कहता रहूंगा
Loading...