ब्रेकिंग:

लोक भवन के सामने मां-बेटी ने खुद को लगाई आग, महिला की हालत नाजुक

लोक भवन के गेट नंबर तीन के सामने अचानक दो महिलाओं को आग की लपटों में घिरा देखकर वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस व मीडियाकर्मियों ने तुरंत दोनों महिलाओं को आग से बचाकर अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि आग बुझाए जाने तक दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली यह दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं।

अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि वह मां-बेटी अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। मां का नाम सोफिया और बेटी का गुड़िया है। गुड़िया मामूली रूप से झुलसी है। दोनों का इलाज चल रहा है।

सिविल में भर्ती गुड़िया ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने नाली के विवाद में उसकी मां व अन्य परिजनों पर हमला कर दिया था। आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित परिवार को जमकर पीटा।

मामले की शिकायत लेकर जब उसकी मां थाने पहुंची तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि जामो थाने में पुलिस के सामने ही दबंग आरोपी उन्हें बाहर भगाने लगे। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।

आरोप है कि देर रात में आरोपी फिर उनके घर पहुंच गए और लाठी-डंडे से मां बेटी की पिटाई कर दी। कार्रवाई ना होने से नाराज मां बेटी शुक्रवार को राजधानी पहुंची और लोक भवन के सामने दोनों ने खुद को आग लगा लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसीपी का कहना है कि अमेठी पुलिस से संपर्क किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक बापू भवन के पास मां बेटी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का था। इसके बाद दोनों टहलते हुए लोक भवन के सामने पहुंची और आग लगा ली। अचानक हुए इस कांड से वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। राहगीर रुककर घटना की जानकारी लेने लगे। मीडियाकर्मी व पुलिस भी अचानक दो महिलाओं को आग की लपटों में घिरा देखकर चौक गए।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com