ब्रेकिंग:

लॉकडाउन: यूपी के 75 में से 40 जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं, बढाई जा सकती है सख्ती

अशोक यादव, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य के 75 में से 40 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को असंतोषजनक पाया है।

इन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश हैं। 

अवनीश अवस्थी ने लखनऊ व गौतमबुद्धनगर पुलिसकमिश्नर के अलावा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस कप्तानों को पत्र लिखा है.

लॉकडाउन के बाद कानून-व्यवस्था व कोरोनावायरस के प्रसार की स्थिति के आधार पर किए गए मूल्यांकन से अवगत कराया है।

पत्र के साथ जिलावार सूची भी भेजी गई है.

जिसमें 40 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को असंतोषजनक बताया गया है।

जिलों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने जिले की स्थिति का अध्ययन करते हुए जिले से संबंधित टिप्पणी के आधार पर लॉकडाउन का और कठोरता से पालन कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें।  जिलों में लॉक डाउन का यह मूल्यांकन कोरोना पीड़ितों की संख्या, जमातियों की संख्या, पुलिस पर हमले की घटनाओं, स्वास्थ्य व राजस्व टीम पर हमले की घटनाओं तथा अवैध शराब की बिक्री से जुड़े मामलों के आधार पर किया गया है। शासन ने असंतोषजनक की श्रेणी में मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी, सुलतानपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, बस्ती, गोण्डा, बहराइच व बलरामपुर जिले को रखा है। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com