अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैंं। जिसके चलते मई महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 162.50 की कटौती की गई है।
इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपये से घटाकर 581.50 हो गई है।
साथ ही कॉमर्शियल गैस सिलिंडर में भी 256 रुपए की गिरावट आई है। अब 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलिंडर का मूल्य 256 रुपये कम होकर 1296.50 के स्थान पर 1040.50 हो गया है।
यानी कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 19 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है। इसी प्रकार 5 किलो वाले एफटीएल की कीमत में 70 रुपए की कमी आई है। जिसके बाद अब इसकी कीमत 415 के स्थान पर 345 हो गयी है। ये कीमतें आज 1 मई 2020 से प्रभावी हो गई हैं।
भारत के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि उसने अप्रैल में बिक्री में 20% की वृद्धि दर्ज की है। भारत में एलपीजी सिलेंडरों की कीमत मुख्य रूप से दो कारकों पर निर्भर है – एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतें, अमेरिकी डॉलर और रुपये की विनिमय दर।
हर घर को एक साल में सब्सिडी वाली दरों पर 14.2 किलो के 12 सिलेंडर दिए जाते हैं। इससे आगे अगर कोई भी गैस सिलेंडर लेता है तो उसे बाजार कीमत पर खरीदना होता है। PAHAL योजना के तहत, उपभोक्ताओं को सब्सिडी दर पर एलपीजी सिलेंडर मिलता है।