राहुल यादव, लखनऊ। सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) की 257वीं वर्षगांठ के अवसर पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ के सेनानायक तथा एएमसी अभिलेख प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी ने 03 अप्रैल 2021 को एएमसी सेंटर एंड कॉलेज के युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर सेना चिकित्सा कोर के जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपने कर्तव्य-पालन में सर्वोच्च बलिदान दिया। इस समारोह में लखनऊ स्टेशन से सेना के कोर के अधिकारी, एमएनएस अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी, जवान और सेना के अधिकारी शामिल हुए।