नई दिल्ली / पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आरजेडी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. वहीं ये चेहरा वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा लोगों की पसंद आएगा या नहीं इसका फैसला अगले विधानसभा चुनाव में होगा. लेकिन तेजस्वी सबसे उपयुक्त कुंवारे हैं इसमें कोई शक नहीं है.अपनी शादी को लेकर तेजस्वी यादव का कहना है कि उनकी कुछ शर्ते हैं. इसमें सबसे पहले वह अपने कुछ बड़े भाइयों की शादी हो जाने देना चाहते हैं. उनकी बड़े भैय्या की लिस्ट में सबसे पहला नाम तेज प्रताप यादव का नहीं बल्कि केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग़ पासवान का आता है. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशान्त हैं और इसके बाद उनके अपने भाई तेजप्रताप यादव हैं.
निशान्त को छोड़कर चिराग़ और तेजप्रताप फ़िलहाल राजनीति में हैं. तेजस्वी के बयान से ये बयान माना जा रहा है कि शादी को टालने का एक बहाना है. फिलहाल उन्हें भी मलूम हैं कि जब तक उनके पिता लालू यादव जेल में बंद हैं तब तक उनके घर में इस मुद्दे को लेकर बात करने वाला कोई नहीं है. लेकिन तेजस्वी सबसे उपयुक्त कुंवारे हैं इसमें कोई शक नहीं है.