ब्रेकिंग:

लालू ने शिवानंद तिवारी को बनाया RJD का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नितीश ने बनाया था सांसद

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शिवानंद तिवारी को पार्टी का नया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। हाल के दिनों में महागठबंधन टूटने के बाद से शिवानंद तिवारी काफी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने लालू यादव का पक्ष लिया था और नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की थी। शिवानंद तिवारी इससे पहले जदयू से राज्यसभा सांसद थे लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले जदयू ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। उस वक्त भी शिवानंद तिवारी ने पार्टी में रहते हुए नीतीश कुमार का विरोध किया था। 

उन्होंने नीतीश को खुली चुनौती भी दी थी। उन्होंने कहा था कि नीतीश का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक मात्र ढोंग है। उनका कहना है कि अगर भेद खुला तो गड़े मुर्दे उखड़ेंगे और उनकी पोल खुल जाएगी।बता दें कि बिहार के बड़े नेता स्वर्गीय रामानंद तिवारी के बेटे हैं शिवानंद तिवारी। उनका दोनों ही दलों में सम्मान होता रहा है। रामानंद तिवारी की छत्र छाया में ही लालू-नीतीश सरीखे नेताओं ने राजनीति का ककहरा सीखा था, इसलिए शिवानंद तिवारी लालू यादव और नीतीश कुमार के गुरुभाई भी कहलाते हैं। इस वक्त उनके बेटे राहुल तिवारी राजद से विधायक हैं।

Loading...

Check Also

अखिलेश यादव ने सड़क पर उतर कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com