ब्रेकिंग:

लाइफस्टाइल : नेपाल के खूबसूरत रंग देखना है तो ये मौका न जाने दें हाथ से, पूरे हफ्ते लें मजा

घुमक्कड़ होने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप अपने देश और बाकी दुनिया के तमाम रंग, रूप देख सकते हैं। सोचिए, किसी नए देश जाकर अनजान लोगों से बातें करना, उनकी संस्कृति को समझना, उनके खान-पान को चखना, उनकी अलग और विविध कलाओं के बारे में जानना, ये कितना जबरदस्त अनुभव होगा। अगर आप भी ऐसे अनुभव का मौका ढूंढ रहे हैं तो इस सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरशन आपकी ख्वाहिश पूरी करने जा रहा है। आईआरसीटीसी नेपाल घूमने के लिए एक खास एयर पैकेज लेकर आएं हैं। यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। इसके तहत यात्री नेपाल के कई खूबसूरत पर्यटन स्थल देख सकेंगे। टूर की शुरुआत हैदराबाद से होगी यात्री खास बात तो ये है कि गोरखपुर से भी इस ट्रिप का हिस्सा बन सकते हैं। इस टूर पैकेज का नाम ‘Natural Nepal Air Package ex Hyderabad’ है। इस ट्रिप के दौरान गोरखपुर-लुंबिनी-पोखारा-काठमांडू डेस्टिनेशन घूम सकेंगे। यात्रीयों को इंडिगो फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी। टूर की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद एयरपोर्ट से होगी। सुबह 10 बजे यात्री हैदराबाद से उड़ान भरेंगे और 12 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां से लुंबिनी का सफर तय किया जाएगा। इस ट्रिप का हिस्सा बनने के लिए यात्रियों को सिंगल सिटिंग के लिए 45 हजार 820 रुपये खर्च करने होंगे। दो लोगों के लिए 37 हजार 670 रुपये प्रतिव्यक्ति खर्च करना होगा। वहीं, ट्रिपल सिटिंग के लिए प्रतिव्यक्ति 36 हजार 680 रुपये खर्च करना होगा। इस दौरान यात्री पगोडा, फेवा लेक, चितवन नैशनल पार्क, माया देवी टेंपल, बौध मंदिर सहित काठमांडू, पोखरा और पगोडा के कई सुंदर स्थलों की सैर करेंगे।

यात्रियों के लिए सुविधाएं
-पैकेज में दी जा रही सुविधाओं में हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद का एयर टिकट शामिल है।
-लुंबिनी में दो रात का स्टे, पोखरा में दो रात का स्टे, काठमांडू में दो रात का स्टे और चितवन में एक रात का स्टे शामिल है। इस दौरान यात्रियों को सात ब्रेकफास्ट और सात डिनर सर्व किए जाएंगे।
-अगर मौसम ठीक रहा तो चितवन नैशनल पार्क में एक बार हाथी की सवारी कराई जाएगी।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com