अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिण में स्थित एक इलाके से भारतीय सैनिकों ने 8 जनवरी को चीन के एक सैनिक को पकड़ा। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी।
सूत्रों ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के भारत की ओर वाले हिस्से में आ गया था और क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों ने उसे हिरासत में ले लिया।
चीन का सैनिक ऐसे समय पकड़ा गया है, जब पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गत आठ महीने से गतिरोध चल रहा है। पिछले वर्ष टकराव उत्पन्न होने के बाद से दोनों देशों की ओर से एलएसी से लगे इलाकों में सैनिक तैनात हैं।
सूत्रों ने कहा कि पीएलए के पकड़े गए सैनिक के साथ तय प्रक्रियाओं के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है तथा इसकी जांच की जा रही है कि उसने किन परिस्थितियों में एलएसी पार की।