ब्रेकिंग:

लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का तीन घंटे मौन व्रत

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से राजनीति में भूचाल सा आ गया। विपक्षी पार्टियां इस दौरान पूरी तरह से सक्रिय दिखी। लखीमपुर खीरी में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार सरकार पर हमलावर हैं।

वो यूपी सरकार और भाजपा पर हमला करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रही हैं। लगातार गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को जारी रखते हुए सोमवार को उन्होंने मौन व्रत के माध्यम से विरोध करने की घोषणा की है।

खबरों के मुताबिक प्रियंका गांधी आज सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मौन व्रत रखेंगी। इसके मद्देनजर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को लखनऊ कार्यालय पहुंचने को कहा गया है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान का आगाज किया। एक ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी में किसान न्याय रैली को संबोधित किया तो दूसरी ओर सहारनपुर में अखिलेश यादव ने रैली की।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com