अशाेक यादव, लखनऊ। लखीमपुर खीरी मामले में पुलिस में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में तलब किया था लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ।
अब खबर आ रही है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का आरोपी बेटे अशीष मिश्रा की पहली लोकेशन भारत-नेपाल बॉर्डर पर मिली थी। यह लोकेशन नेपाल के गुरी फेंटा के आसपास की थी। यूपी पुलिस को पता चला है कि आशीष मिश्रा अपनी लोकेशन बार-बार बदल रहा है। आशीष की शुक्रवार सुबह की लोकेशन उत्तराखंड के बाजपुरा की पता चली है।
बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड पुलिस दोनों से संपर्क किया है। गौरतलब है कि आशीष के खिलाफ हत्या के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने टीमें गठित कर तलाशी शुरू कर दी है। अब आशीष को पकड़ने के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी करने जा रही है। वहीं इससे पहले मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि मैंने अपने बेटे को कहीं नहीं छुपाया। वह बड़ा है। सोच-समझकर निर्णय लेता है। उसे जब सामने आना होगा तो आएगा। वह खुद फैसले लेता है।