अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी छात्र सभा ने दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की जीरो फीस, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की बहाली की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। यह ज्ञापन समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव व छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मो. जुहैब कुरैशी के नेतृत्व में सौंपा गया।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल के इस विपत्ति के समय भी सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है।
पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखना भी दुर्लभ हो गया है। प्रदेश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं, जोकि उनके भविष्य के लिए एक अभिशाप साबित हो रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव तुषार त्रिपाठी, महानगर महासचिव अजीत यादव, जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह, प्रदेश सचिव छात्रसभा सर्वेश शुक्ला, मंजीत यादव, सुजीत यादव, आदर्श श्रीवास्तव, विवेक सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय सैनी, महानगर उपाध्यक्ष जीतू कश्यप, कई विधानसभा अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।