लखनऊ। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि बीजेपी का परिवारवाद का पैमाना एक धोखा मात्र है। उन्होंने कहा कि वो आजतक नहीं जान पाए कि बीजेपी में परिवारवाद का पैमाना क्या है।
उन्होंने कहा कि आखिर किस आधार पर राजनाथ सिंह के बेटे पंकज को टिकट दे दिया गया और उन्हें टिकट नहीं दिया गया। मयंक ने कहा कि फागू चौहान के बेटे को टिकट मिल सकता है लेकिन उन्हें नहीं। अगर इन लोगों के बेटों को टिकट मिल सकता है तो उन्हें क्यों नहीं।
क्या केवल इसलिए कि वो रीता बहुगुणा जोशी के बेटे हैं। मयंक जोशी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के लिए अपनी जिंदगी के 13 साल दे दिए लेकिन पार्टी ने उन्हें कुछ नहीं दिया। मयंक ने निजी चैनल से बीतचीत में कहा कि अच्छा किया कि उन्हें टिकट नहीं मिला।
इससे वो खुश हैं क्योंकि सपा में युवाओं का भविष्य है। मैं सपा में आकर खुश हूं। मां के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मां रीता बहुगुणा जोशी अब संन्यास लेने वाली हैं। वो अब 73 साल की हो चुकी हैं। और उनकी इच्छा अब किताबें लिखने की है। वो कह भी चुकी है कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगी।