ब्रेकिंग:

लखनऊ: सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 से 12 दिसंबर तक, वाहन चलाने वाले को दिए जाएंगे टिप्स

अशाेक यादव, लखनऊ।  परिवहन सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह आने वाली 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इसकी पूरी तरह से रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। तिथि के हिसाब से अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाएंगे। यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने दी है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के टिप्स दिए जाएंगे। परिवहन आयुक्त ने बताया की उद्घाटन समारोह 6 दिसंबर को किया जाएगा। इस तिथि पर हर जिले में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों को आयोजन में शामिल करेंगे। इसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें ट्रक, टेंपो, बस और ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ रोडवेज के चालकों और परिचालकों को शामिल किया जाएगा।

7 दिसंबर को सड़क सुरक्षा जागरूकता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें गुड सेमेरिटन को पुरस्कृत किया जाएगा। 8 दिसंबर को सीट बेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राइविंग के विरुद्ध अभियान चलेगा। नौ दिसंबर को सड़क सुरक्षा से जुड़ी काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। दस दिसंबर को परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर बस स्टेशनों पर कोविड सुरक्षा से बचाव और सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें रोडवेज के चालक परिचालकों और यात्रियों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही हेल्थ कैंप लगाया जाएगा।

इसी तिथि में अपराह्न बाद डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। राजमार्गों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। 11 को प्रदूषण जांच केंद्रों की चेकिंग और मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चला कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। इसी दिन माडीफाइड साइलेंसर वाले वाहन स्वामियों पर नकेल कसते हुए जांच अभियान चलाया जाएगा। अंतिम दिन यानी 12 दिसंबर को ओवरलोडिंग, रेट्रोरेफ्लेक्टिव टेप न लगा होने पर ट्रक-ट्रैक्टर और ट्रालियों के खिलाफ अभियान चलेगा।

स्कूली बच्चों को प्रतियोगिता में किया जाएगा शामिल

इसके अलावा सड़क सुरक्षा विषय पर स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग और राइटिंग कंपटीशन का स्कूलों में आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com