अशाेक यादव, लखनऊ। टीजीटी परीक्षा के दौरान शिक्षकों से चौक स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज प्रंबधन की ओर से बदसलूकी किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से बेसिक शिक्षकों ने नाराजगी जतायी है, इसके साथ ही अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा अगली ऐसी किसी भी परीक्षा में उनकी ड्यूटी लगायी जाती है वह ड्यूटी का बहिष्कार करेंगें।
इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह जिलधिकारी अभिषेक प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) पीएन सिंह और बीएसए विजय प्रताप सिंह को एक पत्र सौंप कर तत्काल कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में कहा गया कि बीते रविवार को आयोजित टीजीटी परीक्षा में बेसिक शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी टीजीटी परीक्षा में जनपद के विभिन्न इंटर कालेज में लगाई गई थी। ड्यूटी के बाद शिक्षकों के द्वारा पारिश्रमिक के संबंध में अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक में रविवार को टीजीटी की परीक्षा में ड्यूटी दे रही बेसिक शिक्षकों-शिक्षिकाओं से स्कूल के प्रबंधक की ओर से बदसलूकी की गयी। यहां तक मारपीट का प्रयास किया गया।
शिक्षकों का आरोप है कि अग्रसेन इंटर कॉलेज के अलावा जीजीआईसी इंदिरानगर, जीजीआईसी शाहमीना रोड और जीजीआईसी श्रृंगारनगर में भी शिक्षकों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया गया। सुरभि इंटर कॉलेज में बेसिक शिक्षिका और स्कूल के स्टाफ के बीच व्यवस्था को लेकर कहासुनी हुई है। शिक्षकों का कहना है कि अक्सर परिषदीय शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यों में ड्यूटी लगाई जाती है । परिषदीय शिक्षक सदैव अपना योगदान देते हैं। अक्सर माध्यमिक के प्रबंधक और स्टाफ के द्वारा स्वयं एक शिक्षक होते हुए शिक्षक की मर्यादा के प्रतिकूल व्यवहार किया जाता है।