अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेताओं के दौरे व रथ यात्राओं अगले महीने शुरू होगा। इसे देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है।
बड़े चुनावी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य व बुंदेलखंड को चार भाग में बांटकर सुरक्षा-व्यवस्था के प्रबंध किए जा रहे हैं। जो भी बड़ी रैली या बड़े नेता के कार्यक्रम होंगे। उनके लिए हर क्षेत्र को आपस में लिंक किया गया है।